Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh
Toll Free Number For PM POSHAN Related Complaints & Suggestions: 1800-1800-666                       Last Updated: 30.09.2025
  • किचनशेड/बर्तन


भारत सरकार द्वारा निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय
 

प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय
1. 10-10-2019 मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत किचन उपकरण/रिप्लेसमेंट मद के अंतर्गत 'आदर्श किचन' व्यवस्थित करने हेतु दिशा-निर्देश
2. 15-11-2010 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में किचन निर्माण के सम्बन्ध में
3. 16-09-2010 प्राथमिक@उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु किचन&कम&स्टोर निर्माण@विस्तारीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में
4. 10-08-2010 मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत किचन के विस्तारीकरण तथा किचन कम स्टोर के नव-निर्माण हेतु संशोधित अनुमान्य धनराशि के सम्बन्ध में
5. 14-02-2009 प्राथमिक विद्यालयों में किचेन निर्र्माण/विस्तारीकरण हतु धनराशि अवमुक्त किए जाने के सम्बन्ध में
6. 25-03-2008 किचन शेड निर्माण एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत बने किचन शेड के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में|
7. 06-06-2007 मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों के श्रेणीकरण के सम्बन्ध में।
8. 15-03-2007 मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत किचन कम स्टोर के निर्माण हेतु धनराशी अवमुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में
9. 15-03-2007 उपकरणों की व्यवस्था/बदलाव (रिप्लेसमेन्ट) के लिए धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
10. 03-09-2004 प्राथमिक विद्यालय में किचन शेड के निर्माण हेतु सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
11. 03-08-2004 प्राथमिक शिक्षा के बच्चों को दोपहर के भोजन की योजना के अन्तर्गत किचेन बनावाने तथा समन्वय समिति के गठन के सम्बन्ध में।
 

प्राधिकरण स्तर से निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय
1. 31-03-2022 वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुदान संख्या-71 के अंतर्गत किचन उपकरण मद में धनराशी अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में
2. 25-11-2010 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में किचन निर्माण के सम्बन्ध में
3. 20-09-2010 किचन&कम&स्टोर निर्माण@विस्तारीकरण का सर्कुलर

 

MIS Login
 
रसोईया प्रशिक्षण वीडियो