Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh
Toll Free Number For PM POSHAN Related Complaints & Suggestions: 1800-1800-666                       Last Updated: 30.09.2025
  • निरीक्षण/अनुश्रवण


भारत सरकार द्वारा निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय
1. 30-08-2010 स्टीयरिंग-कम-मानिटरिंग कमिटी हेतु गाइडलाइन
 

प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय
1. 11-10-2021 मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में|
2. 20-06-2017 प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर संचालित हॉट कुक्ड मील और हौंसला पोषण योजना के सतत निरीक्षण के सम्बन्ध में|
3. 16-10-2014 मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत नवीन निरीक्षण प्रपत्र |
4. 30-07-2013 वरिष्ठ सांसद की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मध्याह्न भोजन योजना संबंधी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाना|
5. 26-04-2010 दैनिक अनुश्रवन प्रणाली के माध्यम से मध्याह्न भोजन योजना का अनुश्रवन
6. 18-09-2009 लगातार भोजन न बनाने की स्थिति में दायित्व निर्धारण
7. 07-09-2009 लगातार भोजन न बनने की स्थिति में दायित्व निर्धारण
8. 24-10-2007 गुणवत्ता बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश
9. 08-08-2007 परिषदीय विद्यालय भवनों की मरम्मत, रगाई-पुताई तथा भवनों के निर्माण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा जनपद भ्रमण में निरीक्षण किए जाने हेतु अतिरिक्त बिन्दु।
10. 06-08-2007 प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के सतत निरीक्षण के सम्बन्ध में।
11. 06-06-2007 प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में संचालित ''मिड-डे-मील'' के लिए घरेलू गैस उपलब्ध कराने सम्बन्धी।
12. 27-12-2006 उत्तर प्रदेश विधान सभा प्राक्कलन समिति के मा० सदस्यगण के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना का निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में।
13. 31-08-2006 मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा हेतु नवीन प्रारूप-१ एवं २ पर सूचना प्रेषण के संबंध में।
14. 29-03-2006 प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के सतत निरीक्षण के सम्बन्ध में।
 

प्राधिकरण स्तर से निर्गत

क्र०सं० दिनांक विषय

 

MIS Login
 
रसोईया प्रशिक्षण वीडियो