Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh
Toll Free Number For PM POSHAN Related Complaints & Suggestions: 1800-1800-666                       Last Updated: 30.09.2025
  • IVRS Based Dailiy Monitoring System


मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के दैनिक अनुश्रवण हेतु  आई०वी०आर०एस० आधारित दैनिक अनुश्रवण प्रणाली का विकास करते हुए जून 2010 से  प्रणाली को लागू किया गया है| इस प्रणाली के अंतर्गत योजना से आच्छादित प्रदेश के  विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तरों में प्रतिदिन मध्याह्न भोजन  ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या एवं उन विद्यालयों की संख्या जहाँ भोजन नहीं बना  हो, की संख्या Interactive Voice Response के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय से  दैनिक (रियल टाइम) आधार पर प्राप्त की जाती है|
सूचना प्रोद्योगिकी एवं टेलीकॉम के क्षेत्र में अद्यतन तकनीक के आधार पर कंप्यूटर  एवं मोबाइल फ़ोन के इंटरफ़ेस के आधार पर IVRS आधारित प्रणाली का विकास किया गया है| इस  प्रक्रिया में प्रत्येक विद्यालय दिवस में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा अध्यापक  अथवा शिक्षामित्र के मोबाइल नंबर पर स्व-संचालित कॉल की जाती है, जिसके उत्तर  अध्यापक द्वारा मध्याह्न भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या अपने मोबाइल फ़ोन  के बटनों पर अंकित नंबरों के माध्यम से अंकित की जाती है| खाना न बनने की स्थिति  में '0' बटन का प्रयोग किया जाता है| इस प्रकार केंद्रीकृत सर्वर पर भोजन ग्रहण  करने वाले बच्चों की संख्या एवं भोजन न बनाने वाले विद्यालयों की संख्या दैनिक  स्तर पर दर्शित होती है| कंप्यूटर जनित दैनिक (रियल टाइम) मैनेजमेंट इनफार्मेशन  सिस्टम पर उपलब्ध विभिन्न रिपोर्टों के आधार पर योजना का प्रभावी अनुश्रवण किया  जाता है तथा विभिन्न प्रकार की Exception Reports को जनपदों को प्रेषित कर  मध्याह्न भोजन बाधित विद्यालयों में त्वरित कार्यवाही कर उन विद्यालयों में योजना  का संचालन कराया जाता है|
प्रदेशव्यापी किसी योजना के ग्रामीण स्तर तक क्रियान्वयन के दैनिक अनुश्रवण के  माध्यम से (रियल टाइम) डाटा प्राप्त कर प्रबंधन के लिए आवश्यक सूचना तंत्र विकसित  करने की यह एक अनूठी प्रणाली है|
प्रदेश के इस अभिनव प्रयोग को भारत सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में  गोल्ड ट्राफी से पुरस्कृत किया गया है| इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा इस  प्रणाली पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी निर्मित की गयी है जिसका लिंक इस वेब साईट  पर ऊपर उपलब्ध है|
• Films on IVRS based Daily Monitoring System (DMS)


IVRS Based Daily Monitoring System for Monitoring MDM Scheme
   
Interview after winning the NASSCOM Social Innovation Honours 2013 and UNICEF Recognition for 'Innovation for Children' 2013. The video provides a perspective of Daily Monitoring System (DMS).
   
Interview after winning the NASSCOM Social Innovation Honours 2013 and UNICEF Recognition for 'Innovation for Children' 2013.
   
NASSCOM Awards 2013 Grand Finale Episode.
MIS Login
 
रसोईया प्रशिक्षण वीडियो